Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट से शादी और रोमांस के सवाल पर बोले सिद्धार्थ मल्‍होत्रा

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 23 Sep 2015 05:46 PM (IST)

    आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के लिंकअप को लेकर काफी खबरें सामने आ चुकी हैं। कई बार इन्‍हें साथ-साथ घूमते हुए भी देखा गया। लेकिन सिद्धार्थ और आलिया ने कभी अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की। लेकिन अब सिद्धार्थ ने आलिया और अपनी शादी को लेकर एक चौंकाने

    मुंबई। आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिंकअप को लेकर काफी खबरें सामने आ चुकी हैं। कई बार इन्हें साथ-साथ घूमते हुए भी देखा गया। लेकिन सिद्धार्थ और आलिया ने कभी अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की। लेकिन अब सिद्धार्थ ने आलिया और अपनी शादी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवित्र शब्द को सेलेना गोमेज ने ये कहां गुदवा लिया!

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साफ कर दिया है कि वह अभी शादी करने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। हालांकि उन्होंने इस बात से भी इनकार नहीं किया कि आलिया भट्ट से उनके दिल के तार नहीं जुड़े हैं। उन्होंने कहा, 'कुछ चीजों पर जब आप कुछ खास तरीके से बोलते हैं तो उनका महत्व कम हो जाता है। ऐसा खासतौर से पर्सनल लाइफ के मामले में होता है, जोकि मेरे लिए बेहद कीमती और पवित्र है।'

    दंगल की शूटिंग में महावीर पहलवान को साथ रख रहे आमिर

    करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले आलिया और सिद्धार्थ को अभी बॉलीवुड में ज्यादा समय नहीं हुआ है। इस बात को सिद्धार्थ और आलिया भी मानते हैं। सिद्धार्थ का कहना है, 'अभी तो हमारा करियर शुरू हुआ है। हमें अभी बहुत काम करना है। मैं अभी जवान हूं और मेरी उम्र अभी सिर्फ 30 साल है। उम्र के इस पडाव पर मैं शादी करने के बारे में नहीं सोच सकता।'

    देखिए, रणबीर-दीपिका की 'तमाशा' का ट्रेलर हुआ रिलीज

    वहीं आलिया ने कहा, 'मैं अभी सिर्फ 22 साल की हूं। अभी मुझे बहुत काम करना है।' बता दें कि आलिया इन दिनों अपनी रील लाइफ में काफी बिजी हैं। शाहिद कपूर के साथ उनकी फिल्म 'शानदार' बनकर तैयार है और जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म 'उड़ता पंजाब' में भी आलिया, शाहिद के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। वहीं आलिया ने गौरी शिंदे की अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है जिसमें शाहरुख खान भी नजर आएंगे।

    गौरतलब है कि पिछले दिनों आलिया ने सिद्धार्थ के माता-पिता से मुलाकात की थी। इस दौरान सभी ने साथ में लंच किया था। इसके बाद से ये अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि आलिया और सिद्धार्थ के बीच कुछ फाइनल हो गया है।